See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:12:07

योग शिविर का आयोजन किया गया

प्रिंसिपल चंचल शर्मा ने सभी विधार्थियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया योग सहायक जयवीर सिंह का सहयोग रहा।

हापुड़ । मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार गुप्ता  एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार राना  हापुड़ के दिशा निर्देशन में योग वेलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखैडा जनपद हापुड़ के योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा द्वारा जूनियर हाईस्कूल सिखैडा हापुड़ में योग शिविर लगाया गया जिसमें 45 छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया जिसमें ताड़ासन ति्कोणास कटिचक्रासन घुटना संचालन वृक्षासन पश्चिमोत्तानासन पवनमुक्तासन सर्वांगासन भुजंगासन शलभासन धनुरासन चका्सन वजा्सन प्राणायाम कपालभाति अनुलोम-विलोम भा्मरी व सभी को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया प्रिंसिपल चंचल शर्मा ने सभी विधार्थियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया योग सहायक जयवीर सिंह का सहयोग रहा।