See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:11:01

दलित व गरीब किसानों की भूमि पर तालाब की खुदाई रोकने के संबंध में एसडीएम व तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर को सौपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत पीर नगर में खसरा नंबर 608 क और खसरा नंबर 609ड तालाब खुदाई के संबंध में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौपा

हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ  के जिला अध्यक्ष पिंटू प्रधान उर्फ संदीप कुमार के नेतृत्व में केई किसान  गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम  व तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और ग्राम पंचायत पीर नगर में खसरा नंबर 608 क और खसरा नंबर 609ड तालाब खुदाई के संबंध में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पीरनगर में जिलाधिकारी द्वारा एल टी को तालाब खुदाई की अनुमति देने के मामले में ग्रामीणों की चिंताएं सताने लगी है एल टी द्वारा पहले भी किसानों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई है, जिसमें उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण करने का वादा किया था। अब,जब दलित किसानों और गरीब तबके के लोगों की जमीन पर तालाब की खुदाई की जा रही है, उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन द्वारा इन लोगों की जमीन को तालाब की भूमि बताया जा रहा है, जबकि उन्हें सरकार द्वारा ही यह जमीन दी गई थी। इस मामले में तालाब की खुदाई को तब तक रोकना चाहिए जब तक कि इन लोगों को उनकी जमीन के सही खसरे नहीं दिए जाते। यह न केवल न्याय के सिद्धांत के अनुसार है, बल्कि यह ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह ,पप्पू सिंह, गोविंद सिंह  व देवी शंकर आदि किसान मौजूद रहे।