See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:08:26

मिशन शक्ति के तहत एकेपी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

आर्य कन्या इंटर कॉलेज विद्यालय प्रांगण में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गय।

हापुड़ ।  आर्य कन्या इंटर कॉलेज विद्यालय प्रांगण में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गय। जिसके अन्तर्गत-संयुक्त जिला अस्पताल की क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट डॉ० मुग्धा उपाध्याय साइकेट्रिक सोशल वर्कर मौ० अनीस तथा साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर  नरेश कुमार ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी तथा डिप्रेशन, अवसाद पेनिक अटेक आदि के लक्षणों के बारे के छात्राओं को बताया तथा इन बिमारियों से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है। इस पर जानकारी प्रदान की कार्यक्रम से सम्बन्धित छात्राओं के बीच एक क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें प्राची, शुभि, एकता, जारा, प्ररेणा, मीरा आदि छात्राओं को सही उत्तर देने पर सार्टिफिकेट व शिल्ड दे कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या. डॉ० स्नेह प्रभा  ने छात्राओं को बताया कि इन बिमारियों से किस प्रकार बचा जा सकता है। इस अवसर पर मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ० रेखा रानी, अंजू रानी भी उपस्थित रही और कार्यक्रम का संचालन रानी सिन्हाजी ने किया। अर्चना गौतम, प्रीति अग्रवाल, तथा अन्य शिक्षिकाओं को कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग रहा है।