See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:05:10

8182 नवसाक्षर उम्रदराज़ो को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र

पहले के मुकाबले वर्तमान समय में पढ़ाई की उम्र पार कर चुके उम्रदराज़ लोगों में खुद को साक्षर बनाने की लगन जगी है

बुलंदशहर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवभारत साक्षरता मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत जिले में 353 नवसाक्षर केन्द्र संचालित हो रहे है खास बात ये है कि पहले के मुकाबले वर्तमान समय में पढ़ाई की उम्र पार कर चुके उम्रदराज़ लोगों में खुद को साक्षर बनाने की लगन जगी है ऐसे में सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर पहुचकर असाक्षर लोग कलम थाम रहे है पढ़ाई के प्रति उम्रदराज़ महिलाओं में तो खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वर्ष 2023 में दो चरणों में हुई परीक्षा में कुल 9847 अभ्यर्थियों ने नवभारत साक्षरता की परीक्षा दी थी जिसमें से 8,182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की आज इन नवसाक्षर अभ्यर्थियों की हौसला अफजाई के लिए खुद बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने इनके प्रमाण पत्र वितरित किए डाइट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय , डीसी हेमेंद्र मिश्रा और नवसाक्षर मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हो चुकी डॉ प्रतिभा शर्मा , बीईओ कुसुम , डाइट प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार उपाध्याय , डॉ ललित यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे