See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 11:59:57

योगेश शर्मा बीडीसी को बनाया गया श्रीराम परशुराम जन जागृति दल प्रदेश सचिव

योगेश शर्मा बीडीसी को श्रीराम परशुराम जन जागृति दल प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है

बुलंदशहर ग्राम नैथला हसनपुर निवासी योगेश शर्मा बीडीसी को श्रीराम परशुराम जन जागृति दल प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है जिसको लेकर गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है गांव पहुंचे योगेश शर्मा का गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया स्वागत में राहुल तिवारी अजय शर्मा हरिओम शर्मा अनुज अनिल गुप्ता मनोज शर्मा गांव के लोग शामिल रहे योगेश शर्मा बीडीसी ने बताया कि श्रीराम परशुराम जन जागृति दल के प्रदेश हतिय पद पर मनोनीत किया जाता है। इकाई के आपसे आशा की जाती है कि आप क्षेत्र में श्रीराम परशुराम जन जागृति दल की नीति एवं सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करके सामाजिक हित में कार्य करेंगे व देल की लोकप्रियता को समाज में बनाये रखेंगे और पूरी ईमानदारी व निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।