See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 11:36:50

राजकुमार हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने राजकुमार हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बाबूगढ़। पुलिस ने राजकुमार हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गोहरा आलमगीरपुर में 10 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर भाइयों ने अपने बेटे सहित खेत में काम कर रहे अपने सगे भाई पर लाठी डंडों में तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे भाई घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल किसान की मौत के मामले में नाम दर्ज आरोपी अभियुक्तगण रवि नागर पुत्र अशोक नागर निवासी गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ को मुबारिकपुर गेट के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियोग में तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके हैं उक्त मुकदमे में नाम दर्ज वंचित चारों अभियुक्त गणों  को गिरफ्तार कर अग्रिम में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।