See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 11:32:43

फर्जी व कूटरचित कागजात दिखाकर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री के साले व्यापारी के साथ छल कपट व धोखाधडी से की ठगी

थाना हापुड़ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करके मुलिजममो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

हापुड़। हापुड़ नगर कोतवाली का मामला सामने आया है जहां प्रार्थी भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री के साले मुनीश गर्ग पुत्र नरेन्द्र गर्ग निवासी म०न0-57 ज्ञानलोक कालौनी हापुड थाना मैं प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि में सीधा सादा कारोबारी व्यक्ति हूं  और बालकृष्ण अग्रवाल निवासी बांके बिहारी ज्वैलर्स, ब्रहमनान, हापुड तथा गुलशन निवासी गुड ट्रांसपोर्ट नई मण्डी हापुड ने अपना घर कालौनी हापुड में 2762 वर्ग गज जमीन के मालिकाना हक के कागजात दिखाते हुये मुझे जमीन बेचने की पेशकश की प्रार्थी ने उक्त सौदा स्वीकार कर लिया तथा विपक्षीगण ने प्रार्थी से सौदे के समय ही 10 लाख रूपये नगद रूप में ले लिये और 23 अगस्त 2024 को गुलशन ने अपने खाते में आर०टी०जी०एस० नम्बर RINDBR32024082300140655 के द्वारा 4,00,000/- रूपये तथा 17 सितंबर 2024 को बालकृष्ण अग्रवाल ने अपने खाते मे आर० टी० जी० एस० नम्बर RINDBR3202409170070708017 इन्डसंड बैंक हापुड के द्वारा 10,00,000/- रूपये प्रार्थी से और प्राप्त किये और जमीन का कब्जा देकर जल्द से जल्द बैनामा करने का वायदा किया प्रार्थी ने उक्त भूमि पर रेडिमेट बाउन्ड्री करा दी तथा भराव करा रहा था तभी कुछ लोग मौके पर आये तथा जमीन के कागजात दिखाकर स्वंय को मालिक बताया तथा कहा कि बालकृष्ण तथा गुलशन का इस जमीन से कोई सम्बन्ध नही है जिस पर प्रार्थी ने इन दोनो लोगो से बातचीत की तो सकपका गये और इधर उधर की बाते करने लगे प्रार्थी ने इन लोगो से अपने दिये गये 38,00,000/- रूपये तथा रेडिमेट बाउन्ड्री व भराव के खर्चे मे आये 14,00,000/-रूपये सहित 38,00,000/- रूपये वापिस मागें तो मुकर गये और कहा कि जो हो कर लेना तथा जान से मारने व गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी इन दोनो लोगो ने फर्जी व कूटरचित कागजात प्रार्थी को दिखाकर छल कपट व धोखाधडी से प्रार्थी के साथ ठगी को अंजाम दिया है। प्रार्थी ने थाना हापुड़ नगर कोतवाली में  रिपोर्ट दर्ज करके मुलिजममो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।।