See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 11:21:12

एकेपी कॉलेज में भाषण की कला विधियों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत अभिव्यक्ति की वाकपटुता भाषण की कला विधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हापुड़ । सोमवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत अभिव्यक्ति की वाकपटुता भाषण की कला विधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह प्रभा द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धेय महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।जिसकी थीम है"भाषाओं के माध्यम से एकता"इसको ध्यान में रखते हुए छात्राओं ने भाषा उत्सव में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और अन्य छात्राओं को भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आस्था ने अंग्रेजी,मीरा कु. ने हरियाणवी,शीवा ने उर्दू,सिया ने संस्कृत,शोभा ने हिंदी,काली शर्मा ने पंजाबी, आशा कु. ने भोजपुरी भाषा में अपनी-अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की और अन्य छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  अर्चना गौतम , डॉ.सरोज भारती ,प्रतिभा शर्मा ,प्रीति अग्रवाल , आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।