See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 11:07:22

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर पास की खंडर बिल्डिंग के एक कमरे से चोरी की 14 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08/09.12.2024 की रात्रि में स्वाट टीम व थाना औरंगाबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान औरंगाबाद बुलन्दशहर रोड़ पर, ग्राम नंगला करने वाले रास्ते से 03 वाहन चोरो को चोरी की 01 मोटरसाईकिल, अवैध असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर पास की खंडर बिल्डिंग के एक कमरे से चोरी की 14 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।  अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं- 337/24 धारा 318(4)/317(5)/317(2) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1.मनीष पुत्र रामभूल निवसी दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर। 2.करन पुत्र अशोक कुमार निवासी म0नि0 318 अंखल हाऊसिंग तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर । 3.सहवाग पुत्र राम निवासी कौलाशपुर रोड़ लाल बाऊण्ड्री तिपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अलग-अलग जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है।  अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 DL-3SCL-9335 को  कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के थाना फेज-2 नोएडा से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना  फेज-2 नोएडा पर मुअसं- 102/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल प्लस नं0 UP-16DK-6771 को जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 1041/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत पंजीकृत हैं अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल प्लस नं0 UP-16DL-5889  को  कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मुअसं- 682/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत पंजीकृत हैं अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल प्लस नं0 UP-13CA-6818 को जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 1043/24 धारा 303(2) बीएसएस पंजीकृत पंजीकृत हैं अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13BA-7494  को जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 1017/24 धारा 303(2) बीएसएस पंजीकृत पंजीकृत हैं अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल अपाचे नं0 UP-14AM-6357 को जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के थाना कोतवाली नगर से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1672/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत पंजीकृत हैं।  शेष बरामद चोरी की बाइक को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा हैं।