See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 11:04:11

सवारियों को ई-रिक्शा में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर सदस्य गिरफ्तार

गिरोह के 05 शातिर सदस्यों को चोरी के सामान के 78,000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा व अवैध असलाह, कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

बुलन्दशहर  जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.12.2024 की रात्रि में थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मैना मौजपुर से अलीगढ़ की तरफ, जाने वाले रास्ते से सवारियों को ई-रिक्शा में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर सदस्यों को चोरी के सामान के 78,000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा व अवैध असलाह, कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअस- 117124 धारा 3/4/24 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1.मुअसा उर्फ मकसूद उर्फ इकबाल पुत्र बुन्दू खां निवासी शाहजमाल माबूदनगर शिफा लाज के सामने थाना रोरावर जनपद अलीगढ़।  2.इकराम पुत्र अनवार निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर। 3.हसीन पुत्र सलीम निवासी गली नं0 01 आबदानगर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर। 4.इमरान पुत्र मौ0 इब्राहिम निवासी शाहजमाल माबूदनगर शिपा लाज के सामने थाना रोरावर जनपद अलीगढ़। 5.रफीक पुत्र ईदू निवासी ग्राम मुण्ड़ाखेड़ा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर। बरामदगी- 1- 78,000 हजार रुपये नकद 2-01 ई-रिक्शा UP-13BT-7140 3-01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 4-04 अवैध चाक  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय चोर है जिनके द्वारा अपने गिरोह के अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर सवारियों को ई-रिक्शा में बैठाकर उनका सामान चोरी कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने गिरोह के अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.11.2024 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकली एक महिला को ई-रिक्शा में बैठाकर उसके बैग में से जेवर व नकदी चोरी कने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 1167/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है जिससे संबंधित 38,000/- रुपये बरामद किये गये हैं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने गिरोह के अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02.12.2024 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा रोडवेज बस अड्डे के पास से एक महिला को ई-रिक्शा में बैठाकर उसके बैग में से नकदी चोरी कने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 1168/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है जिससे संबंधित 40,000/- रुपये बरामद किये गये हैं।