See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 11:01:41

नाले में मिला प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर का शव

देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोत्तम पेट्रोल पंप के पास नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से सुबह-सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गई

हापुड़ । देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोत्तम पेट्रोल पंप के पास नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से सुबह-सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को नाले में से निकाल कर जान पहचान कर जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान एनटी प्लाईवुड कंपनी में काम करने वाले युवक के रूप में हुई है। जोकि गांव जुकता जौनपुर थाना चांदी क्षेत्र जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला है। जिसके स्वजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से ही युवक की मौत किस कारण से हुई यह तभी पता चल पाएगा कि युवक की मौत नाले में गिरने से हुई है या कोई से यहां मारकर गेर गया।