See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-10 10:59:07

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बुलन्दशहर। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।  बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई:- 1. योजना हस्तांतरण जनपद में कार्यरत एजेंसी-मै० जे०एम०सी० द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुल दो योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराते हुऐ एक योजना पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित करा दी गई है। इसी प्रकार एजेन्सी मै० पावरमैक द्वारा कुल चार योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराया गया एवं मै० वैलस्पन द्वारा कुल तीन योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराते हुऐ एक योजना पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित करा दी गई है। 2. योजना पूर्ण होने की स्थिति कार्यरत एजेंसी मै० जे०एम०सी० द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुल अट्ठावन, मै० पावरमैक द्वारा कुल 61 एवं मै० वैलस्पन द्वारा कुल साठ अवर जलाशय पूर्ण किये जा चुके हैं। निर्देश दिये गये कि शीघ्र प्रगति बढ़ा कर योजनाओं का संचालन एवं अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ किया जाये। 3. हर घर जल प्रमाणीकरण वर्तमान तक एजेंसी मै० जे०एम०सी० द्वारा कुल 58, मै० पावरमैक द्वारा कुल 73 एवं मै० वैलस्पन द्वारा कुल 60 ग्रामों का हर घर जल प्रमाणीकरण कराया गया है। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिये कि शेष हर घर जल मार्क किये गये ग्रामों का भी हर घर जल प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना,इं० विनय, अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), बुलन्दशहर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।