See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-09 09:53:11

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 323 रनों हराया, 16 साल के बाद सीरीज अजेय बढ़त

इंग्लैंड की यह जीत टेस्ट क्रिकेट में उनकी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही

वेलिंगटन । इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 323 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। इस जीत के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बने। इंग्लैंड की यह जीत टेस्ट क्रिकेट में उनकी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही, जो 323 रनों से थी। टॉम ब्लंडेल ने जड़ा शतक न्यूजीलैंड टीम ने जीत के लिए दिए गए 583 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 259 रन ही बनाए। यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने अपनी दूसरी पारी में शतक (100 रन) बनाया। यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक था। गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को पूरी तरह से दबाव में रखा। खासकर जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे न्यूजीलैंड की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्द ही आउट हो गई। इंग्लैंड को मिली शानदार जीत इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक (100 रन) बनाया, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने कुल 280 रन बनाये। न्यूजीलैंड की पारी गस एटकिंसन की हैट्रिक के कारण 125 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया और अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर दी। जो रूट ने इस पारी में भी शतक (100 रन) जड़ा। न्यूजीलैंड के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करना कठिन साबित हुआ, और आखिरी पारी में कीवी टीम सिर्फ 259 रन पर ढेर हो गई, जिससे इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने रचा इतिहास इंग्लैंड की टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया। दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बना। बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच साल 1877 में खेला था। अब तक इंग्लैंड द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए कुल रन 5 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। इंग्लैंड ने साल 2008 के बाद न्यूजीलैंड को उसके घर पर सीरीज हराया है। यानी 16 साल बाद इंग्लैंड ने यह कारनामा किया।