See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-09 09:10:57

रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक क्लिनिक & आई केयर सेंटर हुआ़ शुभारंभ

"रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक क्लिनिक & आई केयर सेंटर को सफलतापूर्वक 4 साल हुए पूरे

बुलंदशहर।  डीएम रोड स्थित "रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक क्लिनिक & आई केयर सेंटर को सफलतापूर्वक 4 साल हुए पूरे, छह दिसंबर को हॉस्पिटल में मनी चौथी वर्षगांठ । 1. साल 2020 में हुई थी हॉस्पिटल की स्थापना, 5वें वर्ष में प्रवेश करने पर शहर के गणमान्य लोगों, डॉक्टरों, नेताओं और अधिकारियों ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशोक शर्मा, डॉ गीता शर्मा, डॉ अनुभव शर्मा और डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा को दी बधाई । 2. डॉ अशोक शर्मा और डॉ गीता शर्मा के पुत्र डॉ अनुभव शर्मा और पुत्रवधू डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा द्वारा यह अस्पताल दिसम्बर  २०२० में शुरू हुआ डॉ अशोक शर्मा जी ने अपने पिताजी के नाम रतन प्रकाश शर्मा के नाम पर अस्पताल का नाम रखा  १० बेड के अस्पताल से शुरू करके आज यह अस्पताल ३० बेड तक बढ़ा दिया गया है।  200 से ज्यादा कूल्हे और घुटने के ऑपरेशन हो चुके है डॉ अनुभवएएचए बुलंदशहर का पहला स्टेनलेस स्टील ka   मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आंखो की सर्वोत्तम मचीने आंखो के 5000 से ज्यादा फेको द्वारा ऑपरेशन आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है