See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 11:17:56

विद्यालयों के शिक्षकों हेतु आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

आयोजन मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया किया।

मेरठ।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में जनपद के प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । आयोजन मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया किया। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के विद्यालयों के  शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी के प्रयोग से उनके द्वारा किए गए प्रयासों, अभ्यास कार्य, गृह कार्य , नामांकन , उपस्थिति एवं संप्राप्ति में वृद्धि एवं लेसन प्लान आदि का प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बोधिसत्व सील प्रोफेसर आई आई एम टी  विश्व विद्यालय , गौरव कुमार, प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक ,मवाना  निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया गया तथा नरेश कुमार प्रवक्ता द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया। इस प्रतियोगिता में विनीता सिवास (सहायक अध्यापक) उच्च प्राथमिक विद्यालय , बफ़ावत को प्रथम एवं विकास कुमार (सहायक अध्यापक)  राजकीय इंटर कॉलेज, मेरठ को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।  सलमान मैराज वरिष्ठ प्रवक्ता, गीता वर्मा ,वरिष्ठ प्रवक्ता ,निर्णायक मंडल के बोद्धिसत्व सील , गौरव कुमार एवं नरेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं विजेताओं को अग्रिम स्तर (राज्य स्तर) की प्रतियोगिता हेतु तैयारी करने हेतु प्रेरित किया तथा अवगत कराया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ में जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के शिक्षकों हेतु सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण दिनांक 20/11/2024 से प्रारंभ होगा।