See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-09 09:04:21

युवा समाज सेवी इंद्रजीत फरीदा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ ।

इस टूर्नामेंट होने से क्षेत्र के युवाओं में दिलचस्पी बढ़ेगी और खेल के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक चहरा सामने आयेगा जो आगे चलकर अपना नाम रोशन करेगा।

ऊंचागांव। क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां में रविवार को क्षेत्र के होनहार युवा समाज सेवी इंद्रजीत फरीदा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। और क्षेत्र से आने वाली टीमों को अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। और इंद्रजीत फरीदा ने कहा कि इस टूर्नामेंट होने से क्षेत्र के युवाओं में दिलचस्पी बढ़ेगी और खेल के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक चहरा सामने आयेगा जो आगे चलकर अपना नाम रोशन करेगा। साथ ही साथ कहा कि हमारे क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों से लेकर इण्टर कालेजों के प्रबंधन कमेटियों को  भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिससे  बच्चों के अंदर विभिन्न खेलों के प्रति रुचि बढ़ सके और बच्चे अपने स्कूल कॉलेजों एवं अपना नाम रोशन कर सके। युवा समाज सेवी इंद्रजीत फरीदा ने कहा कि ऊंचागांव ब्लॉक क्षेत्र में खेल संबंधित कोई स्टेडियम नहीं है जिस कारण से क्षेत्र में किसी भी स्कूल कॉलेज से अर्थात गांव में रहने वाले होनहार क्रिकेट व अन्य खेलों के सितारे चमक नहीं पाते हैं उन्हें कोई भी खेल खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती जिस कारण से उनका मनोबल टूट जाता है और आगे हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है। इस अवसर पर मोहम्मद सोनू भड़काऊ, डॉक्टर ताहिर सैफी, उस्मान, राहुल उर्फ केडी, कमेटी अध्यक्ष फैजल अंसारी, नरेन्द्र सैनी, रिजवान, प्रदीप चौहान, राशिद अंसारी  कृष्ण कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।