See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-09 09:03:24

उखड़ गई सड़क, झाड़ू से डल रहा पर्दा

विकासखंड क्षेत्र के नरसेना से बरवाला महमदपुर गांव को जोड़ने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क लाखो रुपये की लागत से बनाई गई थी।

ऊंचागांव । विकासखंड क्षेत्र के नरसेना से बरवाला महमदपुर गांव को जोड़ने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क लाखो रुपये की लागत से बनाई गई थी। गुणवत्ता का हाल ये है कि एक तरफ सड़क बन गयी है तो दूसरी तरफ से गिट्टियां उखड़ती जा रही हैं। लापरवाही छिपाने के लिए जिम्मेदार सड़क पर झाड़ू लगवा रहे हैं। रविवार को सड़क पर कुछ कर्मचारी झाड़ू लगाकर उखड़ी हुई सड़क पर पर्दा डाल रहे, वहां से गुजर रहे मदन सिंह, टेकचन्द, विनोद गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि यह रास्ता वर्षों से बदहाल पड़ा था। इसके बाद नरसेना से बरवाला महमदपुर गांव तक करीब दो किलोमीटर सड़क की बनवा दी गई थी। ऐसा लगा कि अब गांव तक सफर आसान हो जाएगा, लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी देख वह मायूस हो गए हैं। क्योंकि एक तरफ सड़क बनकर तैयार हो गई थी, तो पीछे से सड़क की गिट्टियां उखड़ती जा रही हैं। सड़क के नाम पर गिट्टी और पीच का हल्का मिश्रण कर उसे समतल करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से सड़क के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी को फोन द्वारा संपर्क किया गया। लेकिन वह फोन उठाने में असमर्थ रहे।