See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-09 09:02:18

मासूम छात्रा को वहशी ने बनाया हवस का शिकार, बनाई उसकी अश्लील वीडियो रिपोर्ट दर्ज

एक आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जबकि दूसरे आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

बुलंदशहर। थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव में घर से खेत पर शौच के लिए गई कक्षा छह की छात्रा को गांव के ही दो युवक जबरन एक खेत में ले गए। जहां एक आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जबकि दूसरे आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने शिकायत करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी है। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। प्राप्त विवरणनुसार थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि उनकी 12 वर्षीय पोती गांव के निकट ही एक स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। उनकी नाबालिग पोती घर से खेत पर शौच करने के लिए गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में गांव निवासी दो युवकों ने उसको पकड़ कर गन्ने के खेत में खींच लिया। जहां उनमें से एक आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसी दौरान उसके साथी ने घटना की अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने इस दौरान उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो वह उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके बाद पीड़ित छात्रा उनके चुंगल से छूटकर डरी सहमी घर पहुंची। घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा के दादा की तहरीर पर आरोपी कलुआ उर्फ सचिन व उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीओ०स्याना दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।