See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 11:15:52

पहासू में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के संकल्पों और विचारों पर चलने का प्रण लिया

बुलंदशहर । पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पहासू में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यकाल को याद किया । कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के संकल्पों और विचारों पर चलने का प्रण लिया और नफरती ताकतों से लड़ने का संकल्प लिया।  शिकारपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की जीवन और उनके प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने कहा कि इंदिरा गांधी जो ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके विश्व का भूगोल बदल दिया था । बैंकों का राष्ट्रीयकरण, सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना और नफरत के खिलाफ उनकी लड़ाई आज भी अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने अपने खून का एक एक कतरा देश पर न्योछावर कर दिया लेकिन नफरत और आपसी सद्भाव को बिगाड़ने की राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा कि दीदी प्रियंका गांधी साक्षात् इंदिरा गांधी जी का स्वरूप हैं । उनका संसद में पहुंचना ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचारे को खत्म कर देश में अराजकता फैला रही है, देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है। चेयरमैन पति अजमल छोटे, नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने कहा कि  इंदिरा गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कुर्बानी दी हैं। उन्होंने कहा कि जिस दौर में संसाधनों का अभाव था उस दौर में इंदिरा गांधी ने देश को विश्व पटल पर मजबूत किया था । कांग्रेस नेता कुलदीप पचौरी और सफाई मजदूर संघ के नेता नरेश बाल्मिकी ने कहा कि घर घर तक इंदिरा गांधी और कांग्रेस की नीतियां पहुंचाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड, पहासू चेयरमैन पति अजमल छोटे, कुलदीप पचौरी, नगर अध्यक्ष सगीर अहमद, नरेश बाल्मिकी, सभासद अशरफ अंसारी, फुरकान खान, वामेश ठाकुर, मुकीम, रजा मोहम्मद, धर्मेंद्र, उदित, जमशेद अली, हनीफ खान आदि मौजूद रहे।