See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 12:00:19

गुरु तेग बहादर साहिब का शहीदी दिवस मनाया

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु तेग बहादर साहिब जी का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया।

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु तेग बहादर साहिब जी का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। इस मौके पर कमेटी के विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमति दीवान आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में भाई लाखी शाह वणजारा हॉल में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि गुरु तेग बहादर साहिब जी ने चांदनी चौक में अपनी शहादत देकर भारत को उसका वर्तमान रूप दिया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब सभी लोगों को मुस्लिम बनाना चाहता था, लेकिन गुरु साहिब ने अपनी शहादत से उसकी इस मुहिम को रोक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु साहिब ने हमें सच्चे मार्ग पर चलने की शिक्षा दी और यह सिखाया कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि शहादत देकर भी असाधारण हालात का सामना किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों को गुरु साहिब के आदर्शों से जोड़ने के लिए धर्म प्रचार कमेटी की अगुवाई में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में बच्चों को गुरसिखी जीवन से जोड़ने के प्रयास करें और गुरु साहिबानों के इतिहास को बच्चों को पढ़ाएं, ताकि हम अपने अमीर विरसे से जुड़े रहें।