See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 11:52:05

4500 रुपये का तकादा करने पर की सलमान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सलमान के साथ साप्ताहिक पैंठ में सामान बेचने वाला साथी देवराज ही उसका कातिल निकला। सलमान उधार में दिए 4500 रुपयों के लिए उसे बार-बार अपमानित करता था। जिससे गुस्साए आरोपी ने पहले लोहे की रॉड मारकर और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर लोहे की रॉड, चाकू व खून से सनी जैकेट बरामद कर ली हैै। एक दिसंबर की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के नंगौला चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सलमान का लहूलुहान शव व ठेला सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला था। नगर के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान अपने साथी देवराज उर्फ भूपेंद्र निवासी शाहदरा दिल्ली व हाल पता मेरठ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी के साथ 30 नवंबर की सुबह नौ बजे फरीदनगर साप्ताहिक पैंठ में बर्तन बेचने गया था। देवराज भी पैंठ में कॉस्मेटिक सामान बेचने का कार्य करता था। देर शाम तक सलमान के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। आरोपी देवराज ने बदमाशों द्वारा उसे व सलमान को पकड़ने और खुद छूटकर आने की बात सलमान के परिजनों को बताई थी। इसके बाद आरोपी ने परिजनों के साथ सलमान की तलाश भी की । इसके बाद वह बुलंदशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया सर्विलांस के माध्यम से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह व उनकी टीम ने आरोपी देवराज को दस्तोई मोड़ से गिरफ्तार किया। इससे पहले उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने दिल्ली, बुलंदशहर और यहां तक कि प्रयागराज तक दबिश दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब छह माह पहले आरोपी की सलमान से जान पहचान हुई थी और दोनों एक साथ साप्ताहिक पैंठ में बर्तन व कॉस्मेटिक का सामान बेचने लगेे। उधार लिए 4500 रुपये बने हत्या का कारण --करीब पांच माह पहले देवराज ने किसी जरूरत के लिए सलमान से 4500 रुपये उधार लिए थे। जिन्हें लेकर मृतक आरोपी पर लगातार तकादा कर उसका अपमान करता था। बार-बार उसकी औकात बताकर जलील करता था। 30 नवंबर को भी मोदीनगर के पास फरीदनगर पैंठ से लौटते समय सलमान ने रुपयों का तकादा किया। देवराज ने अभी रुपये देने में असमर्थता दिखाई तो सलमान ने उसे अपमानित किया। जिसके बाद आरोपी ने उसे ठिकाने लगाने का मन बना लिया। पहले सिर मेें मारी लोहे की रॉड, फिर चाकू से गोदा आरोपी ने बताया कि फरीदनगर से लौटते समय रात के आठ बजे चुके थे। इसी दौरान आरोपी ने ठेला चला रहे सलमान के सिर में लोहे की रॉड मारकर उसे घायल कर दिया था। जिससे वह लगभग बेहोश हो गया। इसके बाद ठेले व सलमान को सड़क किनारे गिराकर उसकी गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या की थी। पुलिस की मानें तो आरोपी का इस हत्याकांड को दुर्घटना का रूप देने की योजना थी। इसलिए उसने ठेले को सडक़ किनारे खाई में धकेल दिया और शव को भी उसी के पास फेंक दिया। लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका।