See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 11:47:10

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

श्री इन्द्र विक्रम सिंह को प्रतीक झण्डा लगाकर सम्मानित किया गया

गाजियाबाद। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों एवं अनेक  परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के कल्याण के लिए धन एकत्रित करने हेतु जिलाधिकारी आवास पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आई०एन) राम प्रवेश सिंह, (अ०पा०) द्वारा जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह को प्रतीक झण्डा लगाकर सम्मानित किया गया तथा निदेशालय सैनिक कल्याण लखनऊ द्वारा प्रकाशित "स्मारक प्रत्रिका वर्ष 2024" का जिलाधिकारी महोदय द्वारा विमोचन किया गया । जिसके प्रति जिलाधिकारी महोदय एवं जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा दान पात्र में दान किया गया। इस मोके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के श्री जगदीश प्रसाद पायला, श्री विनोद भाटी, श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक श्री राकेश एवं श्री रवि कुमार तथा जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य श्रीमती अन्जु रानी तथा पूर्व हवलदार विरेन्द्र कुमार, श्री बृजभषण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे । इसके उपरान्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी महोदय कैप्टन, (आई०एन) राम प्रेवश सिंह (अ०पा०) द्वारा कार्यालय में आये समस्त पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों को झण्डा प्रतीक लगाकर जलपान कराया गया तथा उन्होने स्वेच्छा से दान पात्र में दान किया ।