See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 11:12:45

जनपद हापुड़ में श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ

श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का जनपद हापुड़ में आसपास के इलाकों में भी काफी प्रशंसा एवं नाम सुर्खियों में है

हापुड़  जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूदना मैं 1 दिसंबर 2024 से श्री ठाकुर जी की कृपा से श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ श्री भरत दास जी महाराज जी के श्री भागवत कथा के प्रवचनों को सुनने के लिए दिल्ली से एंटी करप्शन टीम एवं पूर्व अध्यक्ष राम अवतार सिंगल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं मीडिया के सामने अपने विचार व्यक्त किया वहीं दूसरी तरफ श्री भागवत कथा के समापन पर पहुंचे अनुभव शुक्ला कवि एवं दीप शिखा कवि दोनों ने पंडाल में पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का जनपद हापुड़ में आसपास के इलाकों में भी काफी प्रशंसा एवं नाम सुर्खियों में है आपको बता दें की मीडिया कर्मियों ने भी श्री भागवत कथा के समापन पर महाराज जी का तिलक करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उजाला स्पीड न्यूज से पहुंची दिव्या श्रीवास्तव को अभी महाराज जी से आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ श्री भागवत कथा के समापन के उपरांत दर्शकों ने श्री भरत दास जी महाराज का तिलक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने भी श्री भरत दास जी का तिलक करते हुए आभार व्यक्त कर मान सम्मान किया ।