See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 10:28:38

प्रियंका गांधी से मिले जियाउर्रहमान, सांसद बनने पर दी बधाई

प्रियंका दीदी का संसद पहुंचना राजनीति के नए दौर का आगाज

बुलंदशहर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी से 10 जनपथ पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और शिकारपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे जियाउर्रहमान एडवोकेट ने मुलाकात की और आशीर्वाद लिया । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को जियाउर्रहमान ने वायनाड से ऐतिहासिक जीत के साथ सांसद बनने पर बुके देकर बधाई दी। प्रियंका गांधी ने जियाउर्रहमान को लोगों के बीच रहकर काम करने और उनके मुद्दे उठाने का निर्देश दिया और पार्टी की मजबूती के लिए जुटने को कहा । प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक प्रत्याशी शिकारपुर जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी का साक्षात स्वरूप हैं । उन्होंने कहा कि दीदी के सांसद बनने से देश के नौजवान, किसान, महिलाओं और वंचित समाज को उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि दीदी प्रियंका गांधी देश का भविष्य हैं, जनहित के मुद्दों पर उनका मुखर रहना और संघर्ष करना प्रत्येक देशवासी के लिए अनुकरणीय है। जियाउर्रहमान ने कहा कि दीदी प्रियंका गांधी जी का संसद पहुंचना राजनीति के नए दौर की शुरुआत है ।