See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-08 10:25:00

नए कलेवर में फिर परवान चढ़ा अवैध मिट्टी खनन

रात रात भर छापेमारी कर के इस सिंडीकेट को ध्वस्त कर क्षेत्र को अवैध खनन से मुक्त कराया गया था।

डिबाई। निवर्तमान एसडीएम गजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, प्रियंका गोयल के ईमानदार छवि तथा सख्त तेवरों के चलते डिबाई क्षेत्र में तत्समय व्याप्त अवैध मिट्टी खनन को समूल ध्वस्त कर दिया गया था। जिसमें तत्कालीन तहसीलदार नवीन कुमार वर्तमान एसडीएम द्वारा रात रात भर छापेमारी कर के इस सिंडीकेट को ध्वस्त कर क्षेत्र को अवैध खनन से मुक्त कराया गया था। इसीक्रम में वर्तमान एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने भी किसी माफिया की अवैध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया है। लेकिन कहते हैं कि जब किसी खेत की बाढ़ ही उस खेत को खाने लगे तो उसे कौन ओर कब तक बचाएगा। ऐसा ही दृश्य डिबाई क्षेत्र के गांव नगला खेड़ा में दृष्टिगत है जहां नगला खेडा से खुले आम ट्रैक्टरों से मिट्टी खनन किया जा रहा है।ज्ञात हो कि विगत कुछ दिन पूर्व खनन कर्ता द्वारा मिट्टी खनन करते हुए तहसील प्रशासन ने उसके ट्रैक्टर को सीज कर दिया था। जिसके चलते उक्त ट्रैक्टर लगभग एक महीने से ज्यादा कोतवाली डिबाई परिसर में खड़ा पाया गया। परंतु कुछ दिन पूर्व उक्त ट्रैक्टर के मुक्त हो जाने पर नगला खेड़ा से पुनः मिट्टी खनन शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो उक्त खनन माफिया का कार्यक्षेत्र डिबाई के धर्मपुर मार्ग के अलावा रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बसी  कॉलोनियों में बताया जा रहा है। जहां नव निर्माणाधीन भवनों तथा प्लाटिंगों के भराव में 1000 से 1200 रुपए प्रति ट्रॉली लेकर अवैध रूप से मिट्टी भराव किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार ये और इन जैसे तमाम खनन कर्ता सुबह शाम में ऐसे भू स्वामियों के खेत तथा बाग से चुपचाप मिट्टी खोद लेते हैं जहां कोई देखभाल करने वाला न हो। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह लोधी ने एक तहरीर डिबाई कोतवाली में दी जिसमें उन्होंने शिकायत की कि कुछ अज्ञात खनन माफियाओं ने उनके कर्णवास रोड स्थित फार्म हाउस के बराबर के उनके बाग से उनकी बिना अनुमति के काफी मिट्टी खोद ली है। जिसमें स्थानीय पुलिस की सजगता के चलते की गई तफ्तीश में सामने आया कि भैंसा-बुग्गी से मिट्टी खनन करने वाले कुछ खननकर्ताओं ने उक्त स्थान से मिट्टी चोरी कर ली थी। हालांकि आरोपियों द्वारा माफी मांग लेने पर मामला शांत हो गया। परंतु इस तरह के नए फार्मूले के दम पर जिस तरह छोटे छोटे अबैध मिट्टी खननकर्ता माफिया का रूप अख्तियार कर रहे हैं वो निश्चित ही गौर करने का विषय है। जब इस संबंध में नगला खेड़ा तथा खनन मार्ग में रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की तो उसका संज्ञान लेते हुए वर्तमान लेखपाल द्वारा उक्त खनन पर सख्ती का प्रयास किया गया। जिस पर दंवगई दिखाते हुए खनन माफिया ने अपनी हनक दिखाने का प्रयास किया। साथ ही उक्त लेखपाल पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत शासन में कर दी। हालांकि ये जांच का विषय है कि किसी गलत काम को रोकने के लिए किसी को भी स्वयं गलत होने का लाइसेंस नहीं मिल जाता। परंतु यदि अवैध धंधों में लिप्त लोग सत्ता का सफेद आवरण धारण करके अपने अवैध स्वार्थों की सिद्धि में लगेंगे तो प्रशासन को कार्यवाही करने में समस्या तो होगी ही। हालांकि ऐसे लोग बहुत ज्यादा दिन सफेदपोश बनकर घूम नहीं पाते। अब चुनौती प्रशासन के समक्ष ये है कि ऐसे स्वयंभू अबैध मिट्टी खनन माफियाओ के सामने प्रशासन घुटने टेकता है या सशक्त प्रशासन के सामने खनन माफिया।