See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-07 13:32:10

जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

हापुड़ । जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, घटना में इस्तेमाल लकड़ी की बुग्गी, एक मोबाइल फोन, प्लास्टिक की पाली, गजरौला में मृत अवस्था में मिले पवन का एक मोबाइल फोन और उसकी एक बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अन्नु वाल्मीकि पुत्र रामदास निवासी गांव सिसौना थाना बहजोई जनपद संभल तथा राजपाल उर्फ राजू पुत्र जसमाल निवासी गांव सुतारी खुर्द थाना सैद नगली जनपद अमरोहा है। अनु फिलहाल गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित गौशाला तो राजपाल गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित धर्मशाला में रह रहा था। अन्नु को शक था कि सोनू के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे जिसके चलते उसने अपने साथी राजपाल उर्फ राजू के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। 26 नवंबर को मिला था शव:ज्ञात हो कि 26 नवंबर को गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में वन विभाग पानी प्लांट के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। यह पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था जिसके खुलासे के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने जब मृतक की पहचान की तो उसकी शिनाख्त सोनू शर्मा पुत्र सूरज शर्मा निवासी ब्रजघाट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ के रूप में हुई। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम जुट गई। अवैध संबंधों के शक में की हत्या:मृतक की पहचान होने पर उसकी मां ने अन्नु पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अन्नु को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ उगल दिया। अन्नु ने बताया कि सोनू शर्मा का मेरे घर आना जाना था। इसी दौरान सोनू शर्मा उसकी पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। सोनू ने पत्नी से कहा कि यदि तुम मेरे साथ रहना चाहो तो मैं अन्नु को जान से मार दूंगा और तुम्हें पूरा खर