See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-07 13:24:41

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का जोरदार स्वागत हापुड़ में किया गया।

डॉ संजय निषाद जनपद में जाकर जागरूकता अभियान रैली निकाल रहे हैं

हापुड़। हापुड़ में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का जोरदार स्वागत हापुड़ में किया गया। डॉ संजय निषाद जनपद में जाकर जागरूकता अभियान रैली निकाल रहे हैं जिसमें वह अपने समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रहे है। डॉ संजय निषाद ने बताया माता शाकुंभरी के शक्तिपीठ से शक्ति लेकर हम निकले हैं कभी महाभारत काल में पांडवों ने नकुल जी जहां विश्राम किए थे सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक 207 मछुआ हुआ बहुमूल्य हमारी बिरादरी रहती है पहले इन्हें जगाऊंगा बाकी लोगों को बताऊंगा और कभी पहचान थी त्रेता में भगवान राम को पार उतरे थे मर्यादा पुरुषोत्तम राम बाल सखा निषाद राज के वंशज हैं कश्यप ऋषि के वंशज हैं इनका गौरवशाली इतिहास रहा है 74 प्रकार की व्यवस्था देकर इनका शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में संविधान में भी इनको मजवार तुराहा के नाम से अनुसूचित जाति सूची बुद्ध है इन्हें ओबीसी में डाल दिया था 7 जून 2015 को रेल आंदोलन किया था उसके बाद उसे सूची से राज्यपाल ने निकाला बिना संविधान में संशोधन के बिना पार्लियामेंट के राष्ट्रपति ने हमें केवट मलहा मजवहार कश्यप काहर को तुराहा मैं को गिनती कर हम 70 लाख थे हमें ओबीसी में डालकर मजवहार 7000 कर दिया तुराहा 2000 कर दिया हम हारने वाली गिनती क्यों कराये हमने आंदोलन किया उसके बाद राजपाल ने उसे 31 दिसंबर को 2016 को 12 नंबर से कश्यप 13 नम्बर से केवट मलहा बिंद को धीवर निकाल दिया और एक अधिसूचना जारी की ऐसी जातियां अनुसूचित सुविधा प्राप्त करने का लाभ उठा सकेंगे।