See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 12:29:49

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस को स्कूली बच्चों ने भव्य रूप से मनाया

भव्य प्राकृतिक चिकित्सा दिवस राजकीय इंटर कॉलेज सिखैडा हापुड़ में मनाया गया

हापुड़ के गांव सिखेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार राना हापुड़ के दिशा निर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा शर्मिलिराज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखैडा हापुड़ के नेतृत्व में भव्य प्राकृतिक चिकित्सा दिवस राजकीय इंटर कॉलेज सिखैडा हापुड़  में मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने श्लोगन,पोस्टर, रंगोली बनाकर सभी को प्रकृति से जुझने के लिए प्रेरित किया डा शर्मिलिराज ने कहा कि जितना हम प्रकृति के संपर्क में रहेंगे उतनी ही हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी इस लिए सभी को प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि मिट्टी पानी और हवा सब रोगों की एक दवा यदि हम मिट्टी पानी और हवा की वैज्ञानिकता को समझ लें तो हम उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं नैना कश्यप ने प्रकृति से जुड़े रहने के लिए एडवांस आसनों को करते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया  प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया प्रिंसिपल मोहित वशिष्ठ ने कहा कि हमें प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाना चाहिए, ज्योति कुमारी,  सचिन कुमार योग सहायक  जयवीर सिंह  विपिन कुमार अजय कुमार का विशेष सहयोग रहा।