See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-07 13:21:04

स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गया विश्व एड्स दिवस सप्ताह सप्ताह भर अलग अलग स्थानों पर किए गए कार्यक्रम का आज हुआ समापन

जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से रैली निकाल कर किया गया

हापुड़ ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी जी के कुशल निर्देशन में प्रत्येक वर्ष 01दिसंबर को मनाए जाने वाले विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अगुवाई में रविवार को जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से रैली निकाल कर किया गया इसी के अंतर्गत जनपद के सभी चिकित्सा संस्थाओं व मेडिकल कॉलेज में जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका समापन आज जी 0एस 0 मेडिकल कॉलेज में एक सी 0एम 0ई का आयोजन के साथ किया गया CME में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह द्वारा एड्स की बीमारी के विषय पर अपने संभाषण में रोग के लक्षण व रोग से बचाव पर प्रकाश डाला डॉ सिंह ने बताया कि एड्स का रोग  यदि समय पर अपना इलाज लें तो अपनी पूरी उम्र कर सकता है डॉ राजेश सिंह ने बताया कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध व संक्रमित ब्लड एवं संक्रमित सिरिंज आदि से फैलने का खतरा होता है इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री दिनेश गर्ग व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस कुमार डॉ राजेश  शर्मा डॉ वैशाली गौतम  डॉ साजिया सैफी डा अभिषेक महाजन  व कु0 दीपज्योति व कु भावना आदि उपस्थित रहे।