See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-07 13:18:00

शिक्षार्थी फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाएगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

इस परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएं भाग लेंगे।

हापुड़। पिलखुवा शिक्षार्थी फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस परीक्षा का आयोजन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। परीक्षा में सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में एक सामान्य सा शुल्क रखा गया है इस शुल्क को जमा करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को एक अच्छा उपहार दिया जाएगा। शिक्षार्थी फाउंडेशन के डायरेक्टर जावेद सैफी ने बताया की परीक्षा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में की जाएगी। जिनके फॉर्म दिसंबर माह में भरे जाएंगे। जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं भाग लेंगे तथा इसमें इसका परिणाम अप्रैल माह के अंतिम माह में होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाली छात्र-छात्राओं को उपहार के रूप में एक स्कूटी प्रदान की जाएगी।