See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-06 13:57:53

आरएमएल अस्पताल में मरीजों के लिए मुफ्त फोटोथेरेपी सुविधा, मेड-इन-इंडिया मशीन का उपयोग

आरएमएल अस्पताल ने मरीजों के लिए मुफ्त फोटोथेरेपी सेवा की शुरुआत की है।

नई दिल्ली । आरएमएल अस्पताल ने मरीजों के लिए मुफ्त फोटोथेरेपी सेवा की शुरुआत की है। इस सुविधा का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने किया। इस सेवा के तहत "डुअल वेवलेंथ चैंबर" का उपयोग किया जाएगा, जो पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और विदेशी मशीनों की तुलना में अधिक किफायती है। इन बीमारियों से मिलेगी मुक्ती इस मशीन के जरिए सोरायसिस, विटिलिगो, मायकोसिस फंजोइड्स और स्क्लेरोडर्मा जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल ने एक विशेष फोटो-टेस्टिंग मीटर भी खरीदा है, जिससे मरीजों को सुरक्षित खुराक सुनिश्चित की जाएगी और अधिक खुराक से होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा। आरएमएल अस्पताल में यह सेवा खासतौर पर उन मरीजों के लिए उपयोगी होगी, जिनकी त्वचा संबंधी समस्याएं सर्दियों और दिल्ली के प्रदूषण के कारण बढ़ जाती हैं। सर्दियों में कम यूवी किरणों और स्मॉग के चलते सोरायसिस के मामलों में वृद्धि होती है। मरीजों के लिए बड़ी राहत इस सुविधा के तहत मरीजों को न केवल उच्च गुणवत्ता वाली उपचार सेवा मिलेगी, बल्कि वे अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए खरीदी गई यूवी लैंप्स की गुणवत्ता भी जांचवा सकते हैं। आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, "यह मशीन भारतीय तकनीक का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह न केवल मरीजों के लिए सस्ती है, बल्कि उनके लिए एक बड़ी राहत भी है।" दिल्लीवासियों के लिए यह सुविधा एक नई उम्मीद लेकर आई है, जो सर्दियों के दौरान त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं।