See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 12:10:51

धौलाना कस्बे में 3323 उपभोक्ताओं से चार करोड़ के बकाये बिजली बिल की होगी वसूली

धौलाना विद्युत उपकेंद्र धौलाना द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी बकाया बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से अब सख्ती करने की तैयारी है।

हापुड़।  धौलाना विद्युत उपकेंद्र धौलाना द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी बकाया बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से अब सख्ती करने की तैयारी है।इसके लिए उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचकर विद्युत बिल वसूली का कार्य किया जा रहा है।धौलाना उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रशांत शर्मा ने अपनी टीम के साथ धौलाना कस्बे में बड़े बकायेदारों सहित छोटे बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें विभाग द्वारा बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए विद्युत बिल वसूली की जा रहा है।विद्युत उपकेंद्र की लिस्ट बड़े बकायेदारों में धौलाना कस्बा दूसरे स्थान पर है।जबकि बझेड़ा कलां पहले स्थान पर है।जिन पर करीब 4 करोड़ से अधिक विद्युत बिल बकाया है।चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग ने धौलाना कस्बे में बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटते हुए हजार रुपये की वसूली भी की। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा और उद्देश्य विद्युत चोरी को रोकने और बकाया वसूलने का है।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से अपने बिल का भुगतान करें,ताकि उन्हें आगे की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और अगर उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान लाइनमैन कुलदीप राणा,नरेश कुमार,अमित राणा,प्रदीप राणा,नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।