See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-06 13:07:43

जेवर क्षेत्र के गांव ड़ुढ़ेरा में हुई बॉलीवुड फिल्म घोड़ी पे चढ़कर आना की शूटिंग ।

गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव ड़ुढ़ेरा में ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा के घर पर घोड़ी पे चढ़कर आना फिल्म की शूटिंग चल रही है

बुलंदशहर जहांगीरपुर बुलंदशहर गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव ड़ुढ़ेरा में ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा के घर पर घोड़ी पे चढ़कर आना फिल्म की शूटिंग चल रही है। कॉमेडी फिल्म फिल्म घोड़ी पे चढ़कर आना के प्रोड्यूसर कैलाश मासूम जेवर क्षेत्र के गांव दयानतपुर के मूल निवासी हैं जो काफी समय से मुम्बई में रह रहे हैं। बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो कि जेवर क्षेत्र में बना है के पास ही फिल्म सिटी बनना प्रस्तावित है फिल्म सिटी बनने से पहले ही जेवर क्षेत्र में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जो जेवर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। फिल्म के प्रोड्यूसर कैलाश मासूम ने बताया कि कॉमेडी फिल्म घोड़ी पे चढ़कर आना की शुटिंग के शुभारंभ  पर गांव ड़ुढेरा में क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र सिंह, ए सी पी जेवर सार्थक सेंगर, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय सिंह तथा गांव ड़ुढेरा के प्रधान दिनेश शर्मा ने फीता काट कर किया। फिल्म घोड़ी पे चढ़कर आना के डायरेक्टर प्रकाश जायसवाल ने बताया कि कॉमेडी फिल्म में राजपाल यादव, अरुण बख्शी,पंकज झा, प्रबुद्ध मासूम, शिवानी कुमारी तथा संतोष बदल सहित दर्जनों कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। कॉमेडी अभिनेता राजपाल यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि मुम्बई महाराष्ट्र हमारी कर्मभूमि है और उत्तर प्रदेश हमारी जन्मभूमि बहुत अच्छा लग रहा है कि आज हमने अपनी जन्मभूमि पर एक फिल्म की शुरुआत की है अच्छा लगा जेवर क्षेत्र की जनता को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, फिल्म सिटी और फार्मूला रेश की बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी जेवर क्षेत्र में फिल्म बनाने का मौका जरूर मिलेगा। शिवानी कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग करने में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है क्षेत्र के लोगों का प्यार तथा सहयोग भरपूर मिल रहा है। फिल्म घोड़ी पे चढ़कर आना की शुटिंग में क्षेत्र के लोगों को भी शामिल किया गया जिनमें गांव ड़ुढेरा प्रधान दिनेश शर्मा, योगेश कुमार शर्मा पत्रकार, इमानुल हक फारूकी पत्रकार सहित कई लोग शूटिंग में शामिल रहे।