See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 12:09:22

बास्केटबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल एथलेटिक्स कबड्डी एवं खो-खो जैसे खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन कराया गया

हापुड़। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन कराया गया यह खेल संगम नौ नवंबर से बारह नवंबर तक चला जिसमें बास्केटबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल एथलेटिक्स कबड्डी एवं खो-खो जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं कराई गई। स्पर्धा में चालीस से अधिक स्कूलों के लगभग पांच सौसे अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने खेल के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल ही जीवन का सबसे बड़ा धन है। स्कूल सचिव डॉ रोहन सिंहल ने बताया कि स्कूल अपने विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ।जेएमएस के खेल निदेशक दीपांशु गर्ग ने बताया कि जेएमएस में 21 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली जिसमें बास्केटबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान फुटबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान फुटबॉल बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान वॉलीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वॉलीबॉल बालक वर्ग में द्वितीय स्थान एवं कबड्डी बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक वह निदेशक डॉ आयुष सिंघल ने बच्चों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। मेजबान स्कूल होते हुए जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने ओवरआल चैंपियनशिप अपने नाम की इस मौके पर फुटबॉल कोच अंकुर पूनिया लवलेश सिरोही आयुषी व हिमांशु  आदि उपस्थित रहे।