See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-06 12:52:44

लोकहित संगठन को छोड़कर आए कार्यकर्ताओं ने भाकियू बाबा की ग्रहण की सदस्यता

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ़ बबलू ने कहा कि नोएडा में चल रहे प्रकरण को लेकर उनकी रणनीति तैयार है

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए लोकहित संगठन को छोड़कर आए करीब  तेरह दर्जन कार्यकर्ताओं सहित नासिर चौधरी,रहमान, अमित  मावी, सुमित  मावी व डॉक्टर योगेंद्र आदि को संगठन के सदस्यता ग्रहण कराई व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ़ बबलू ने कहा कि नोएडा में चल रहे प्रकरण को लेकर उनकी रणनीति तैयार है आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन बाबा जब नोएडा के लिए कूच करेगी तो आर पार की  लड़ाई में फतह हासिल करके ही वापस लौटेगी। इस अवसर पर नासिर चौधरी ने कहा कि उनके करीब 270 कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों में डीजल  फुल कर कर खड़े हुए हैं जैसे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश होगा तुरंत सभी नोएडा के लिए  कूच करेंगे। इस अवसर पर राशिद मलिक, सुमित मावी अमित अदना, पंकज गोयल, नितिन जाटव, महेश, नासिर चौधरी, रहमान  व नंबरदार आदि लोग उपस्थित रहे।