See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-06 12:51:24

परिदृश्य मानवीय मूल्यों पर सोशल मीडिया के प्रभाव नामक विषय को लेकर सेमिनार का किया गया आयोजन

इस सेमिनार में डीवीएसजीआई की बीटेक विभाग की डायरेक्टर डॉ शिल्पी बंसल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति रही।

हापुड़। मेरठ मंडल। दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज मेरठ के बीएड,बीबीए, बीसीए एवं लॉ कॉलेज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान परिदृश्य में मानवीय मूल्यों पर सोशल मीडिया के प्रभाव नामक विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का शुभारंभ दीवान ग्रुप के  चेयरमैन विवेक दीवान दीवान ग्रुप के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ नरेश गोयल ग्रुप की सलाहकार डॉ श्रुति अरोड़ा एवं डी आईएमएस के प्राचार्य डॉ मुनेंद्र कुमार की उपस्थिति में हुआ। इस सेमिनार में डीवीएसजीआई की बीटेक विभाग की डायरेक्टर डॉ शिल्पी बंसल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति रही। इन्होंने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के फायदे एवं नुकसान के बारे में गहनता पूर्ण बताते हुए साथ ही साथ यह भी बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मानवीय मूल्यों को सोशल मीडिया किस प्रकार प्रभावित करती है।और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नुकसान से बचने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं| दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य डॉ मुनेंद्र कुमार ने भी बच्चों को सोशल मीडिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा भविष्य में सभी को मानवीय मूल्यों से जुड़े रहने की सलाह दी।तथा इस सेमिनार में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद किया। इस सेमिनार को सफल बनाने में डॉक्टर श्वेता शर्मा डायरेक्टर बीबीए बीसीए,डॉ शशांक मिश्रा प्राचार्य लॉ कॉलेज, मुनीश शर्मा  विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग,सुधीर विभागाध्यक्ष बीबीए विभाग,एवं लॉ विभाग की डॉक्टर नाजिया आदि का अभूतपूर्व सहयोग रहा।