See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-06 12:47:18

लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि को समयान्तराल उनके बैंक खाते में की जाएं हस्तांतरित: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

डूडा गाजियाबाद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की शासी निकाय बैठक आहूत हुई

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डूडा गाजियाबाद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की शासी निकाय बैठक आहूत हुई।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी प्रस्ताव को भेजते समय प्रत्येक सूक्ष्म बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएं। जिन क्षेत्रों में डूडा द्वारा कार्य कराया गया है, सम्बंधित ईओ कार्य पूर्ण होने एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए सत्यापित करें। योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि को समयान्तराल में लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएं। माननीय मुख्यमंत्री जी अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना बैठक में अनेक योजनाओं के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिनमें माननीय मुख्यमंत्री जी अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत 2024-25 हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत अनुदान सं0 37 के 116 कार्यों के प्रस्ताव अंकन रू0 2530.22 लाख, अनुदान सं० 83 के 135 कार्यों के प्रस्ताव अंकन रू0 3045.59 लाख एवं एस०सी०एस०पी० योजना के अन्तर्गत 18 कार्यों के प्रस्ताव रू0 276.23 लाख कुल 269 निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रू0 5852.04 लाख शासी निकाय की बैठक में प्रस्तुत किये गये, जो सम्बन्धित स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त माननीय जनप्रतिनिधिगण के प्रस्तावों के आधार पर तैयार किये गये है, तथा डूडा द्वारा गतिमान कार्यों की भी स्थानीय निकाय अपने स्तर से निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अर्न्तगत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त करने हेतु कन्सलटेन्सी एजेन्सी को निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अर्न्तगत प्रथम ऋण की अपेक्षा द्वितीय ऋण काफी कम है। सभी सम्बन्धित स्थानीय निकायों को द्वितीय तथा तृतीय ऋण का लाभ लाभार्थियों को कराये जाने के निर्देश दिये गये। आई०एच०एस०डी०पी० योजना सुदामापुरी व अर्थला आई०एच०एस०डी०पी० योजना सुदामापुरी व अर्थला के अर्न्तगत 10 दिवस में आवश्यक कार्यवाही करते हुए इस योजना के अवस्थापना कार्यों को नगर निगम गाजियाबाद को हैण्डओवर लेने के निर्देश दिये। आई०एच०एस०डी०पी० योजना फरीदनगर  आई०एच०एस०डी०पी० योजना फरीदनगर के अर्न्तगत आवश्यक अवस्थापना कार्यो को पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम एवं नगर पंचायत फरीदनगर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए डूडा पर उपलब्ध लाभार्थी अंशदान की धनराशि प्राप्त कर लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 05 आश्रय स्थलों का हस्तान्तरण नगर निगम गाजियाबाद क्षेत्र के 05 आश्रय स्थलों का हस्तान्तरण नगर निगम गाजियाबाद को लेने तथा उनका संचालन नगर निगम गाजियाबाद द्वारा अपने स्त्रोतों से कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, पीओ डूडा, डीआईओ गाजियाबाद सहित जनपद की सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।