See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-05 13:04:46

बुलंदशहर जिले के स्कूल , कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे मे जागरूक कर रहा चौपाल फाउंडेशन

बसंती देवी महाविधालय देवली गुलावठी में चौपाल फाउंडेशन ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

बुलंदशहर बसंती देवी महाविधालय देवली गुलावठी में चौपाल फाउंडेशन ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोगों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी गई और इसके साथ सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी से बचाव के बारे में भी बताया कार्यक्रम में उपस्थित रहे बुलंदशहर के सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमान ऋजुल कुमार जी ने बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है। कंप्यूटर अपराध मे नेटवर्क शामिल नही होता है। किसी कि निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना। साइबर क्राइम में आपको कोई भी व्यक्ति आपसे संपर्क करे और पैसे का लेनदेन करें और वो   आपके परिवार या जानकारी का हिस्सा न्ही है तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें कार्यकम में फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स जी भी उपस्थित रहे उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी यह संस्था पिछले ४ साल से सामाजिक कार्य कर रही है बुलन्दशहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के पिछले दिनों ३० दिन लगातार कार्य किया था जिसकी एसएसपी बुलंदशहर ने भी सराहना की थी कार्यक्रम में सिकंदराबाद की क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह जी भी उपस्थित रही पूर्णिमा सिंह ने बताया की साइबर अपराध कंप्यूटर, इंटरनेट या नेटवर्क उपकरणों से जुड़ी अवैध गतिविधि है। साइबर अपराधी पहचान की चोरी करते हैं, फ़िशिंग घोटाले शुरू करते हैं, मैलवेयर फैलाते हैं और अन्य डिजिटल हमले करते हैं। साइबर क्राइम के साथ छात्राओं को मिशन शक्ति के वारे में बताया कि महिला हेल्प डेस्क महिलाओ के स्ट्रोकिंग , भद्द कमेंट करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करती है अगर किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो वह महिला पुलिस को सूचित कर सकती हैं एवं चौपाल फाउंडेशन की में आभारी हूँ उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहे ताकि समाज में बदलाव हो सके इस मुहिम में सभी को भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए कार्यक्रम में गुलावठी थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता मलिक जी एवं चौपाल फाउंडेशन के जिला सह संयोजक विनीत जी, भोपंदर जी ग्राम स्योज़क हिमांशु जी , सुमित जी, रोहित जी आदि लोग उपस्थित रहे