See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-05 13:01:17

नगर पंचायत अब जारी करेगी पावरफुल अवैध कब्जे धारकों को नोटिस बोर्ड उखाड़ फेंकने वालों के खिलाफ दी थाने पर तहरीर

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत की बेशकीमती जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

बुलंदशहर औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल मंगलवार को  नगर पंचायत अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण व्यवहार, आधी अधूरी तैयारी और  गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान के टांय-टांय फिस्स हो जाने के बाद नगर पंचायत औरंगाबाद के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत की बेशकीमती जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई जारी रहेगी।  मंगलवार को गाटा संख्या 1314 में एक अवैध कब्जे दार का अवैध कब्जा हटवाने के बाद  कब्जा मुक्त भूमि पर नगर पंचायत के स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया था। इस बोर्ड को अवैध कब्जे दार के परिजनों ने तत्काल उखाड़ फैंका था। बाद में नगर पंचायत ने पुनः इस बोर्ड को लगा दिया था। ई ओ ने बताया कि बोर्ड उखाड़ फेंकने वाले लोगों के खिलाफ पत्रांक 71 दिनांक 3 दिसंबर 24 द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की लिखित शिकायत थाने पर दे दी गई है। तहरीर में सुहान पुत्र फहीमुद्दीन कुरैशी, शाहिद, तथा उनके दो अन्य अज्ञात साथियों को नामजद किया गया है ।  ई ओ ने बताया कि गाटा संख्या 1314जो की नगरपंचायत की मिल्कियत है उसके अन्य अवैध कब्जे धारकों को जिनमें वर्तमान और पूर्व चेयरमैन के परिजन भी शामिल हैं अगले दो दिन के अंदर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यदि नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कब्जे नहीं हटाये गये तो सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।देखना दिलचस्प होगा कि अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर अपनी मुहिम में कितने कामयाब होंगे। नोटिस जारी होंगे या पूर्व की भांति असरदार लोगों के दबाव में मामला दबा दिया जाएगा यह आने वाला वक्त ही ठीक ठीक बता पायेगा।दूसरी ओर मंगलवार को आन ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सदर ललित नारायण प्रशांत ने बताया कि मंगलवार को अभियान इसलिए स्थगित करना पड़ा था कि नगर पंचायत ने सिर्फ जहांगीराबाद चौराहे तक ही अवैध अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए थे।