See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-05 12:51:02

सोसायटी के एक दिन के चेयरमैन माजिद ने भाजपा जिला अध्यक्ष से मिलकर जताया सरकार का आभार,

योगी मोदी की सरकार दिव्यांगों के हित में जो अच्छा कार्य कर रही है

हापुड़। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरेशी ने बताया कि एक दिन के चेयरमैन माजिद ने भाजपा के जिला अध्यक्ष जी से मिलने की इच्छा जाहिर की गई थी ताकि योगी मोदी की सरकार दिव्यांगों  के हित में जो अच्छा कार्य कर रही है और दिव्यांगों  की समस्याओं को भी अधिकारी प्राथमिकता से हल कर रहे हैं  उनका आभार व्यक्त करने के लिए तो आज माजिद को उनके नेतृत्व में जिला कार्यालय ले जाया गया हैं, जहा पर उन्होने  भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर से मुलाकात कर मोदी योगी जी का आभार व्यक्त किया, माजिद ने योगी मोदी की प्रशंसा करते हुए कहां की योगी मोदी दिव्यांगों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है, एक दिन के दिव्यांग  चेयरमैन माजिद ने जिलाधिकारी कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय व विकास भवन व नगर पालिका हापुड मे जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि जब से जिलाधिकारी  प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार व डिप्टी कलेक्टर व अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार जनपद मे आए हैं जबसे दिव्यांगों को सम्मान मिल रहा है और दिव्यांगों  की समस्याएं भी हल हो रही है, भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर,  जिला महामंत्री मोहन सिंह, राजीव सिरोही, पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, मौ दानिश कुरैशी कार्यकारी चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, सोनू गर्ग महामंत्री महेश तोमर, राजू पारीक  राजेश सक्सेना,  सुनील सैनी, मो फैज आदि उपस्थित रहे।