See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-05 12:47:07

इन्टरनेशनल डे ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी दिवस आयोजन

इन्टरनेशनल डे ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी दिवस मनाया गया।

हापुड़। पिलखुवा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को इन्टरनेशनल डे ऑफ पर्सन  विद डिसेबिलिटी दिवस मनाया गया। सामुदायिक हापुड़ केंद्र पर किया गया। इस दिवस का शुभ आरंभ डॉ सुनील त्यागी सीएमओ द्वारा किया गया। सीएमओ ने कहा कि दिव्यांग कोई अभिशाप नहीं है। बल्कि समाज के मुख्य धारा केंद्र में उन्हें लाना है। जिससे वे लोग अपने आप को अलग ना समझे। शिविर मे DMHP टीम की नोडल अधिकारी डॉ प्रेरणा श्रीवास्तव लोगो को जागरूक करते हुए ये बताया कि दिव्याग लोग आम जन की भाँति व्यवहार करते है। शिविर मे उपस्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में मुग्धा उपाध्याय, मो अनीश द्वारा लोगो को मानसिक रूप से अगर कोई तो उसे जिला अस्पताल के कमरा नंबर 115 में सोमवार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को इसका प्रशिक्षण किया जाता है। शिविर में सी एच सी प्रभारी डॉ महेश चंद्र, डॉ लेख राम, सतीश कुमार उपस्थित रहे।