See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-19 12:03:13

श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एएचटीयू की टीम ने बाल श्रम के विरुद्ध चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एएचटीयू की संयुक्त टीम के द्वारा धौलाना तहसील में चलाए गए।

हापुड़ बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एएचटीयू की संयुक्त टीम के द्वारा धौलाना तहसील में चलाए गए। बाल श्रम अभियान के तहत दो बाल श्रमिकों को सेवायोजकों पर कार्यवाही करते हुए कराया मुक्त। आपको बता दें कि योगी सरकार के द्वारा बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसको लेकर बाल श्रम कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें संयुक्त टीम मे बाल श्रम परिवर्तन अधिकारी उषा वर्मा,एएचटीयू टीम से एसआई लीलाराम मीणा,पवन कुमार रवि कुमार के द्वारा धौलाना तहसील क्षेत्र में बाइक सर्विस सेंटर से एक बाल श्रमिक तथा रेस्टोरेंट में एक किशोर को चिन्हित किया गया। दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए। दोनों सेवायोजकों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ भविष्य में बाल श्रम कराने को लेकर चेतावनी भी दी गई। साथ ही इस मामले को लेकर श्रम परिवर्तन अधिकारी उषा वर्मा का कहना है कि जनपद में बाल श्रम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाल श्रम करने वालों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ उनका बाल श्रम के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।