See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 14:38:27

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, वाराणसी में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, भारत सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग

वाराणसी में बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवकों व हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया।

वाराणसी । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एक खिलाफ वाराणसी में बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवकों व हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है नदेसर मिंट हाउस पर मंगलवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की इस प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया। हिंदू रक्षा समिति (काशी) सहित कई संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। महिलाओं और दिव्यांगजनों ने भी इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह आंदोलन और भी मजबूत दिखा। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। बता दें कि बांग्लादेश में पिछले चार महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इन घटनाओं ने भारतीय हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। बांग्लादेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे पूरे भारत में आक्रोश की लहर है।