See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 14:10:37

श्री श्यामेशवर महादेव छपकौली मंदिर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी

छपकौली मंदिर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी ने शक्तिपीठ पर पहुंचकर अपने गुरु का आशीर्वाद लिया

 बाबूगढ़ के शिव मंदिर शक्तिपीठ छपकौली मंदिर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी ने शक्तिपीठ पर पहुंचकर अपने गुरु का आशीर्वाद लिया और गाय माता की सेवा की। मध्य प्रदेश के मंदसौर के ज्योर्तिमठ अवान्तर भानपुरा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य जब छपकौली मंदिर पहुंचे तो भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त किया जाए और प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी सूरत में न करें, कपड़ों का थैला अपने साथ रखें। मंगलवार को स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ छपकौली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने गाय को गुड़, फल आदि खिलाकर सेवा की। साथ ही लोगों को पर्यावरण साफ रखना का संदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्र के मंदिर से जुड़े लोग उपस्थित रहे।