See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 14:03:45

संभागीय परिवहन विभाग हापुड़ के अधिकारियों की सरपरस्ती में चल रहा ओवरलोडिंग का गोरख धंधा

ओवरलोड से भरे वाहन नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं

हापुड़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे। इजाफे पर रोक लगाने को लेकर ओवरलोडिंग पर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। लेकिन ओवरलोडिंग का गोरख धंधा फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। और ओवरलोड से भरे वाहन नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो जनपद में पनप रहे ओवरलोड के गोरखधंधे पर संभागीय परिवहन विभाग हापुड़ की बहुत बड़ी छत्रछाया है। जिसका जीता जागता उदाहरण सिंभावली शुगर मिल बृजनाथपुर शुगर मिल में गन्ने की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर ट्राले एवं ट्रकों के द्वारा बॉडी से ऊपर 5 फीट गन्ना भरकर नेशनल हाईवे पर दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है। सिंभावली शुगर मिल ब्रजनाथपुर शुगर मिल में ओवरलोड का गोरख धंधा करने वाले ट्रांसपोर्टर माफियाओं के द्वारा जनपद के संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की आंखों पर प्रत्येक माह चांदी का चश्मा पहना दिया जाता है जिसकी चमक में अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर ओवरलोड गन्ना भरकर चलने वाले ट्रैक्टर ट्राले एवं ट्रक बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की सरपरस्ती कहा जाए या अनदेखी।