See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 13:59:49

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 को सफल बनाये जाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक

जनपद के पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी, यातायात व थानाध्यक्षों के साथ बैठक आहूत की गई

हापुड़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 (शनिवार) को सफल बनाने  आज दिनांक मंगलवार को माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी, यातायात व थानाध्यक्षों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ श्री हनी गोयल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ डा०ब्रहमपाल सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ मलखान सिंह द्वारा पुलिस विभाग से उपस्थित नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी यातायात  स्तुति सिंह को राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के समस्त न्यायालयों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण किये जाने के लिए जारी नोटिस की तामीला शत-प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं बैठक में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों को संबंधित थाने के पैरोकार को दिन-प्रतिदिन समन की शत-प्रतिशत तामिला कराने के उपरान्त न्यायालय में उसकी आख्या उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष हापुड़ नगर मुनिष प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष बाबूगढ़  विजय गुप्ता, थानाध्यक्ष पिलखुवा श्री जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष गढमुक्तेश्वर नरेश कुमार, थानाध्यक्ष धौलाना  देवेन्द्र बिष्ट,थानाध्यक्ष हाफिजपुर आशीष कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ अरविन्द चौहान, थानाध्यक्ष कपूरपुर  अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष महिला थाना  अरुणा सिंह थाना हापुड़ देहात से उपनिरीक्षक अजीत सिंह उपस्थित रहे।