See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 13:43:02

राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

 बुलन्दशहर  गौरी शंकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुलन्दशहर, में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभांरभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ0 शालू अग्रवाल, डायरेक्टर (अर्क कास्मेटिकस प्रा0लि0), डाॅ0 अनामिका त्रिपाठी प्रो0 हिन्दू काॅलिज, मुरादाबाद एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ0 रूपनारायण (सेवानिवृत्त प्रो0, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण करके किया गया। डाॅ0 शालू अग्रवाल ने घरेलू नुस्खों द्वारा बहुत सरल तरीके से त्वचा को स्वस्थ बनाने और उसकी देखरेख सबंधी अनेक उपाय बताते हुए वर्तमान कृत्रिम कास्मेटिक्स से बचाव की बात पर बल दिया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर प्रदूषण को दूर करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया। शिविर के द्वितीय सत्र में पर्यावरण प्रदूषण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डाॅ0 अनामिका त्रिपाठी जी ने छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण में हानिकारक एवं अवांछित पदार्थो के प्रवेश में बढ़ोत्तरी के रूप में निरन्तर तीव्र गति से फैलता जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण और परिस्थितिकी तंत्र में विषम परिवर्तन दृष्टिगोचर होते हैं जो मानव एवं सभी जीव-जन्तुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इससे बचने के लिए हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण और प्रकृति में विद्यमान संसाधनों के अंधाधुंध दोहन पर नियंत्रण लगाना होगा साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग से बचना होगा। विशिष्ट अतिथि डाॅ0 रूपनारायण जी ने वृक्ष संरक्षण और भारतीय संस्कृति में पर्यावरण अस्तित्व की महत्ता के विषय में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण के उपायों को अपनाकर पर्यावरण स्वच्छता एवं संरक्षण में अपना व्यापक सहयोग करें तभी ये प्रयास वास्तविक अर्थ में पर्यावरण के लिए हितकारी सिद्ध हांेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 मीना सक्सेना का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया।