See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 13:41:51

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है उर्स मेला:चैयरमैन किशनपाल

68 वां उर्स शरीफ का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर किया

जहांगीराबाद। नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड स्थित हजरत बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर सालाना हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक 68 वां उर्स शरीफ का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर किया, इस मौके पर उन्होंने दरगाह पर मत्था टेका कर कहा कि यह हिंदू मुस्लिम एकता का उर्स शरीफ है इसमें सभी धर्म के लोग शामिल होकर अमन चैन व मोहब्बत का पैगाम देते हैं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मेले को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ देखकर इसका आनंद ले। शांति व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाली प्रभारी ने महेंद्र त्रिपाठी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। दरगाह सज्जादा नसीन सूफी सकलेन मियां ने सभी अतिथियों का पगड़ी  बांधकर स्वागत व सम्मान किया उन्होंने बताया कि यह मेला 27 दिसंबर तक चलेगा ओर 11 दिसम्बर तक कब्बाली मुकाबले चलेंगे ओर 12 को कुल शरीफ होगा। मेले में झूले,मिक्की माउस,सर्कस व मीना बाजार आकर्षक का केंद है जिससे नगर व क्षेत्र से लोग मेले में आते हैं और दरगाह पर चादर पोसी कर अपनीं मुरादे मांगते है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर, समाजसेवी उमेश गुप्ता, सभासद सुल्तान अंसारी, मनमोहन अग्रवाल,बंटी रिजवान, धर्मेंद्र धनु राजोरा, हरीश सिसोदिया, अशोक लोधी, गौरव सिसोदिया, पूर्व सभासद विनय अग्रवाल, रफीक अल्वी, नीरज लोधी,शेख नसीर,  मदन खां, हरिओम शर्मा, सेक्रेटरी युसूफ अंसारी,सईद अब्बासी, रब्बानी खां,हाजी खालीद अंसारी,डॉ मजीद,रोहित पहाड़ी,आबिद मलिक ,इमामुद्दीन सैफी समेत आदि मौजूद रहे।