See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 13:40:41

पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा डेरी ने ग्रीन शीतल संयंत्र का शुभारंभ किया ।

जिससे से 60 % ऊर्जा की वचत होगी ओर जो पशुपालकों का आय का जरिया बनेगा ।

बुलंदशहर  में पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा चेयरमेन डा राधेश्याम दीक्षित ने अपने चिलिंग संयंत्र पर पशु गोबर से निर्मित उपला द्वारा संचालित ग्रीन शीतल सयंत्र का उद्घाटन किया । जिससे से 60 % ऊर्जा की वचत होगी ओर जो पशुपालकों का आय का जरिया बनेगा । इस संयंत्र का आविष्कार न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है । आनंदा डेरी चेयरमेन डा राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह ग्रीन शीतल संयंत्र भारत में पहली बार आनंदा ने पशुपालकों की आमंदनी बढ़ाने लिए अपने संयंत्र पर स्थापित किया है । इस संयंत्र से  ऊर्जा की बचत होगी ओर पशुपालकों की आमंदनी बढ़ेगी , आनंदा सदेव नई नई तकनीकी पर काम कर रही । आनंदा डेरी अपने सभी संयंत्र पर ग्रीन शीतल संयंत्र स्थापित करेगी । इस अवसर पर आनंदा डायरेक्टर राहुल दीक्षित , न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी डायरेक्टर आकाश अग्रवाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।