See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-04 13:39:36

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर प्रार्थी रविंद्र कुमार के नाम से रुपए मांगने के संबंध में

वीरखेड़ा का निवासी है और सिकंदराबाद नगर में अपना व्यापार करता है

बुलंदशहर में रविंद्र कुमार (रविंद्र शर्मा)पुत्र श्री शैलेंद्र कुमार शर्मा थाना क्षेत्र के वीरखेड़ा का निवासी है और सिकंदराबाद नगर में अपना व्यापार करता है ।महोदय जी प्रार्थी रविंद्र कुमार के नाम से किसी व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी"ravindra Kumar" बनाकर और मेरा फोटो लगाकर अनेक लोगों से रुपए मांग रहा है। जिसके मोबाईल स्क्रीन शॉट भू संलग्न हैं। इसलिए इस पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। जिसमें वह अपना मोबाइल नंबर और नाम भी बता रहा है जिसका मोबाइल नंबर 9662726260और मोलाजिम आलम नाम है दूसरा मोबाइल नंबर 7567717908और शेरू पासवान नाम है।अपना व्यापार करता है जिसके कारण वह किसी से पैसे ले सकता है और एक बड़ा साइबर फ्रॉड/अपराध कर सकता है। अतः महोदय अति शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें और फर्जी फेसबुक आईडी को तत्काल बंद करने का कष्ट करें।